OnePlus 8T में मिलेगी ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, 14 अक्टूबर को होगा लॉन्च

चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वन प्लस) जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। यह फोन लंबे समय से चर्चा में रहने वाला OnePlus 8T (वन प्लस 8टी) है। इस स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। खासियत यह कि हैंडसेट 65W Wrap चार्ज को सपोर्ट करेगा, जिसे फोन को मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।
OnePlus 8T

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक जानकारी भी सामने आई हैं। वहीं OnePlus 8T स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 25 सितंबर से शुरू हो गई है। ग्राहक 2000 रुपए देकर फोन को बुक कर सकते हैं। फोन को OnePlus के सभी एक्जीक्यूटिव स्टोर से बुक किया जा सकेगा।

PTron ने लॉन्च किए TWS इयरबड्स

संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 8T स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में कंपनी 4,500mAh की बैटरी का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि वनप्लस फोरम पर किए गए एक ऑफिशल पोस्ट में कहा गया है कि OnePlus 8T स्मार्टफोन की बैटरी को 65W Wrap चार्ज का सपोर्ट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, साथ ही 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और डेप्थ सेंसर के अलावा अन्य 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus 8T में बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। बात करें कीमत की तो लीक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8T स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपए और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 60,000 रुपए हो सकती है।


इतनी हो सकती है वनप्लस 8T की कीमत

वेरिएंटकीमत
799 यूरो (करीब 69,000 रुपए)8GB + 128GB
899 यूरो (करीब 78,000 रुपए)12GB + 256GB

वनप्लस 8T के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

  • इशान अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ट स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 16 मेगापिक्सल सेंसर, 5 मेगापिक्सल शूटर और 2 मेगापिक्सल स्नेपर लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल पंच होल कैमरा मिलेगा।

Comments