देश का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट शुरू, जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5G लॉन्च करने की योजना बना रही

देश की सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020 आज से शुरू हो चुका है। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट को कोरोना के चलते इस बार वर्चुअल रखा गया है। ये इवेंट 8 से 10 दिसंबर तक होगा। इवेंट में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद और संचार एवं आइटी राज्यमंत्री संजय धोत्रे शामिल हुए हैं।

महामारी के चलते ऑनलाइन होगा इवेंट

सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसपी कोचर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति के कारण इस बार सालाना कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 यूनिट और 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

आईएमसी 2020 में विभिन्न मंत्रालयों, दूरसंचार कंपनियों के सीईओ, ग्लोबल सीईओ, 5G टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, साइबर-सिक्योरिटी के एक्सपर्ट शामिल होंगे।

2021 की दूसरी तिमाही में 5G की शुरुआत

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत में 5G तकनीक और किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 'अर्जेंट पॉलिसी स्टेप्स' को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

अंबानी ने इवेंट में कहा है कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है। इससे सुनिश्चित होगा कि भारत डिजिटल कनेक्टिविटी में अपनी बढ़त बनाए रखे है।

अंबानी ने कहा, "देश में डिजिटल लीड को बनाए रखने, 5G की शुरुआत करने और इससे सस्ता और सभी जगह उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जियो 2021 की दूसरी छमाही में भारत में 5G क्रांति का नेतृत्व करेगा। यह स्वदेशी-विकसित नेटवर्क होगा, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कंपोनेंट द्वारा संचालित किया जाएगा।"

Comments